फारूक अब्दुल्ला बोले, निर्दोष लोगों को प्रताड़ित ना किया जाए

सियासत भी खूब हो रही है। पूरे मामले को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है। फारूक अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि सुरक्षाबलों को दोषियों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान निर्दोष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब जब पुंछ आतंकी हमले के संबंध में जांच शुरू हो गई है, तो उन्हें निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि वे दोष निर्दोष लोगों पर डालेंगे, इसलिए मैं नहीं चाहता कि निर्दोष लोग पीड़ित हों। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राष्ट्रीय राइफल्स के ये जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात थे। इससे पहेल पुंछ आतंकवादी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि वह क्षेत्र (जहां हमला हुआ) सीमा के करीब है। वहां सुरक्षा चूक हो सकती है, जिसकी उन्हें जांच करने की जरूरत है। कहीं न कहीं गलती हुई है, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए।
इस रमजान के दौरान कश्मीर में मुठभेड़ नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या आप चाहते हैं कि और मुठभेड़ हों? मैं भी वही कहूंगा जो भारत सरकार कह रही है कि स्थिति में सुधार हुआ है। इसलिए चुनाव होने चाहिए, लेकिन अल्लाह जाने वे कब चुनाव कराएंगे। अगर स्थिति शांतिपूर्ण है, तो वे चुनाव क्यों नहीं कराते? वे किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं।






