देश

सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसास, दिन में धूप की तपिश बरकरार

जयपुर । प्रदेश के मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है। सुबह-शाम की हल्की सर्दी ने प्रदेश में दस्तक देनी शुरू कर दी है। राजधानी जयपुर में भी अलसुबह ठंडक महसूस होने लगी है। हालांकि दिन में धूप की तपिश बरकरार है। इस कारण लोगों को अभी गर्मी महसूस हो रही है। वहीं रात के पारे में आ रही गिरावट से रात में लोगों को हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गुलाबी सर्दी पड़ना शुरू हो गई है लेकिन प​श्चिमी जिलों में पारा अभी भी चढ़ा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव आ रहा है। उत्तरी हवाओं से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ेगा। आगामी 10-15 दिनों में प्रदेश में सर्दी पूरी तरह से दस्तक दे देगी।

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में दिन में मौसम का मिजाज गर्म रहा। हालांकि बीती रात सीकर, माउंटआबू और संगरिया में रात में पारा लुढ़क कर 20 डिग्री से नीचे चला गया। वहीं कोटा, झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने पर जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कई जिलों में बादलवाही के साथ धूलभरी हवाएं चलने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के उत्तर पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम सामान्यतयाः शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते प्रदेश में लोगों को अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी धीमी रफ्तार से हो रही गिरावट के कारण अब धूप की तपन भी कम महसूस होने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर को नाै जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में बारिश होने की संभावना है। वहीं 16 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा। राजस्थान के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में मौसम आगामी दिनों में शुष्क बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button