देश

आपसी कहासुनी में दो पक्षों में झगडाः एक युवक की मौत के बाद लोग सड़कों पर उतरे

जयपुर । राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात स्कूटी और ई- रिक्शा की भिड़ंत के बाद दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में गंभीर घायल युवक की तबीयत बिगडने से मौत हो गई। इस घटना के बाद शनिवार सुबह इलाके में आक्रोश का माहौल हो गया और काफी संख्या में लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर गए और शास्त्री नगर थाने का घेराव किया। इधर माहौल बिगड़ता हुआ देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। फिलहाल इलाके में शांति का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों में पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उधर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित युवक की गिरफ्तारी भी की है। बाकी दो युवकों की तलाश जारी है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है। जहां ई-रिक्शा सवार तीन युवक और स्कूटी सवार दो युवकों के बीच गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। ई-रिक्शा पर आजाद नगर निवासी शाहरूख (23) के साथ दो अन्य युवक थे। इसी तरह स्कूटी पर दिनेश स्वामी (36) और जितेंद्र सवार थे। बात इतनी बढ़ गई कि कि ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान दिनेश स्वामी (36) नीचे गिर गया,जिससे उसकी कोहनी पर चोट आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवाया। इसके बाद दोनों पक्ष मौके से निकल गए। घर जाने के बाद दिनेश स्वामी को बेचैनी होने लगी। उसे कांवटिया हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद जितेन्द्र ने उसके परिवार और पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। फिलहाल शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का कारण सामने आएगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि ई- रिक्शा चालकों में से तीन लोगों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है। उनमें से एक आरोपित शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

शेखावत ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इलाके में शांति बनाए रखें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यह आपस में लड़ाई झगड़े की घटना थी। इसके अलावा कोई दूसरी घटना नहीं थी। शेष आरोपिताें को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आक्रोशित भीड़ ने किया शास्त्री नगर थाने का घेराव

घटना के बाद से ही इलाके में लोगों में आक्रोश का माहौल हो गया। घटना के विरोध में शनिवार सुबह काफी संख्या में लोग मृतक के परिजनों के साथ शास्त्री नगर थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए। बाजार बंद करवाने की कोशिश कर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। कोई कार्रवाई नहीं होते देख प्रदर्शनकारियों ने थाने के पास ही सर्किल के आसपास की दुकानें बंद करानी शुरू कर दीं। इसकी भनक पुलिस को लगी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गए और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू किया।

डीसीपी राशि डोगरा और विधायक गोपाल शर्मा की नोकझोंक

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी विधायक गोपाल शर्मा थाने पहुंचे। पुलिस की सख्ती की जानकारी मिलते ही गोपाल शर्मा थाने से बाहर आए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की। डीसीपी राशि डोगरा से विधायक गोपाल शर्मा से नोकझोंक भी हुई। पुलिस के इस रवैये के विरोध में विधायक धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद पुलिस अधिकारियों ने मामला संभाला, तब जाकर विधायक गोपाल शर्मा धरने से उठे। फिलहाल पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। किशनपोल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र मनोहर बटवाड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button