देश

बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच आफिस में लगी आग, उपकरण व फर्नीचर जला

खंडवा । शहर के शिवाजी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच ऑफिस में सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बैंक के ब्रांच आफिस में लोगों ने धुआं उठते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। जैसे-जैसे पानी फेंका जा रहा था, वैसे-वैसे आग की लपटे बढ़ती जा रही थी। फर्नीचर, उपकरणों का धुआं उठता गया। सड़क पर बैंककर्मी भी पहुंचे। उनका कहना था कि हम लोग तो शाम 7.30 बजे तक बैंक में थे। तब तक कुछ भी आभास नहीं हुआ, लेकिन घर पहुंचते ही सूचना मिली कि बैंक जल रहा है।

घटनास्थल पर थाना मोघट रोड पुलिस सहित टीआई ब्रजभूषण हिर्वे, एएसपी सीमा अलावा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पूरे क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर एकत्र हो गए। सेकंड फ्लोर पर स्थित दफ्तर तक पानी फेंकने के लिए बाहर से खिड़की का कांच तोड़ा गया। इसके बाद खिड़की से पानी की बौछार डाली गई। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button