फोर्ड भारत में फिर से करेगी वापसी, चेन्नई प्लांट से शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग
नई दिल्ली । अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी वापसी का ऐलान किया है। कंपनी ने तीन साल पहले भारतीय बाजार से बाहर जाने की घोषणा की थी लेकिन अब फोर्ड ने एक नई रणनीति के तहत भारत में फिर से कदम रखा है।
फोर्ड ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि वह निर्यात के लिए वाहन बनाने हेतु अपने चेन्नई विनिर्माण संयंत्र का उपयोग करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया कि उसने इसकी सूचना तमिलनाडु सरकार को दे दी है। दरअसल, कंपनी ने 2021 में कहा था कि वह भारत में वाहनों का विनिर्माण बंद कर देगी लेकिन अब उसने तमिलनाडु सरकार को एक आशय पत्र (एलओआई) दिया है, जिसमें निर्यात के लिए निर्माण करने हेतु चेन्नई संयंत्र का उपयोग करने के इरादे की पुष्टि की गई है।
उल्लेखनीय है कि फोर्ड एक बहुराष्ट्रीय अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी है, जिसका मुख्यालय डेट्रोइट के उपनगर, मिशिगन के डियरबोर्न में स्थित है। इसको हेनरी फोर्ड ने स्थापित किया था।