Crimeउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़!

हजरतगंज की हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग से विदेशी महिलाएं गिरफ्तार, उज़्बेक महिला पर पहले से था लुकआउट नोटिस

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : राजधानी के बीचोंबीच एक पॉश इलाके में चल रहे विदेशी सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस और एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की संयुक्त टीम ने न्यू हजरतगंज बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट नं. 527 पर छापेमारी कर इस गोरखधंधे को बेनकाब किया।
छापेमारी के दौरान वहां से कई विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक महिला के खिलाफ पहले से ही उज्बेकिस्तान में लुकआउट नोटिस जारी था। खास बात ये है कि गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास भारत में रहने के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं पाए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह सेक्स रैकेट लखनऊ में बीते कुछ महीनों से सक्रिय था और इसकी जड़ें इंटरनेशनल स्तर तक फैली हुई हैं। थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस रैकेट को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए ऑपरेट किया जा रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े लोकल एजेंट्स और ग्राहक वर्ग की भी पहचान कर रही है।

इस कार्रवाई के बाद राजधानी की पॉश बिल्डिंगों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट ने ऐसे ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी है और जांच का दायरा अन्य जगहों तक बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button