धमतरी विधानसभा में 154 कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज (बुधवार) धमतरी विधानसभा में रहेंगे। वे ग्राम भटगांव में कुल 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री 6.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर, गोपालपुरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष पॉली क्लीनिक सह जिला आयुर्वेद कार्यालय को लोकार्पित करेंगे । इसी प्रकार 1.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोकुलपुर, जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र भवन, तृतीय लिंग समुदाय हेतु सामुदायिक सह-प्रशिक्षण केन्द्र भवन और गढ़कलेवा के शेड निर्माण कार्य एवं बाह्य भित्ति चित्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जिला परिवहन कार्यालय भवन धमतरी और जनपद पंचायत धमतरी के 9 विभिन्न कार्यों, रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत गागरा, शंकरदाह, बिरेतरा, कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली, दोनर, बंजारी में पाईपलाइन विस्तार कार्य का भी लोकार्पण करेंगे।






