
जन एक्सप्रेस देहरादून:21 अक्टूबर को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से उत्तराखंड जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा। राज्य में पुलिसकर्मियों के आवासीय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि तीन वर्षों तक दी जाएगी, जिससे उनके रहने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके एसडीआरएफ के जवानों के लिए पांच नए बैरकों का निर्माण किया जाएगा, जिससे आपदा के समय त्वरित और संगठित कार्रवाई को मजबूती मिल सके।
पुलिस कल्याण नीति के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि को 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4.5 करोड़ रुपये किया गया है। यह निर्णय पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
186 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पिछले वर्ष देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 186 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। उत्तराखंड में भी पिछले साल ड्यूटी के दौरान चार पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता व सम्मान प्रदान किया गया।डीजीपी दीपम सेठ ने कहा, “पुलिस स्मृति दिवस हमें उन साथियों की याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज का दिन उनके बलिदान को नमन करने और कर्तव्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा राज्य न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा है, बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों से भी। इसलिए राज्य की शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती है।”






