उत्तर प्रदेशखेलचित्रकूटराज्य खबरें

चित्रकूट में खेलों का जलवा, बालिकाओं ने दिखाया दमखम!

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकूट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बॉक्सिंग में कानपुर के बालक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, चित्रकूट के दीनदयाल ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। बालिकाओं की श्रेणी में चित्रकूट की खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते। साक्षी ने पहला, रोशनी ने दूसरा स्थान और रेशमा ने लाइट वेट श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी में खान क्लब विजेता और स्टेडियम टीम उपविजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में सात टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खान क्लब की टीम विजेता और स्टेडियम की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री मनोहर लाल (मनु कोरी) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर और कोऑपरेटिव अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल समेत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

स्टेडियम को खेल उपकरणों से सुसज्जित किया गया
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी ने स्टेडियम को कई महत्वपूर्ण खेल उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इनमें बॉक्सिंग रिंग, कबड्डी और जूडो के गद्दे, हाई जंप गद्दे, 125 केवीए का जनरेटर, चार टन का क्रिकेट रोलर और डीजल क्रिकेट पिच शामिल हैं। इन उपकरणों ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों और खेल संघों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में नई सुविधाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी खेल प्रतिभा में निखार आएगा। इस आयोजन ने चित्रकूट के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button