नुक़सान की टाइम बाउंड रिपोर्ट दें अधिकारी, डीसी तुरंत पैसे जारी करें : अनुराग ठाकुर

बिलासपुर । मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अपने हिमाचल प्रवास के तीसरे दिन दधोल, बिलासपुर, घुमारवीं और स्वारघाट का सघन दौरा कर बाढ प्रभावित ईलाकों का जायजा लिया।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगों से मिल रहा हूँ। आपदा से प्रभावित विभिन्न ज़िलों में जगह-जगह पर जाकर नुकसान का जायजा ले रहा हूँ। लोगों का दर्द मेरा अपना दर्द है और मेरी पूरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ हैं। विभिन्न विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होने कहा कि अधिकारियों को लोगों को त्वरित राहत देने हेतु प्राथमिकता पर कार्य करने को कहा गया है। अगर किसी के भी घर को खतरा पैदा हो रहा है और सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है तो उसके लिए भी पैसे दिए जा रहे हैं। लोगों के निजी नुकसान के आकलन हेतु पटवारी को स्पष्ट दिशानिर्देश है ताकि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट दें और जिला अधिकारी के तरफ से पीड़ितों को पैसे मिल सके। जहां बड़े नुकसान हुए हैं और जहां ज्यादा पैसे की जरूरत है उसके लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए जरूरी कदमों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात कर रखी हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धनराशि मंज़ूर कर दी है।






