देश
तृणमूल के दिल्ली प्रदर्शन पर राज्यपाल ने उठाए सवाल
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के नई दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन पर हल्का कटाक्ष किया है।
राज्यपाल ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर की छावनी बस्ती में प्रसिद्ध गांधी घाट पर गांधी जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। यहां जब उनसे नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस के दो दिवसीय आंदोलन कार्यक्रम के बारे में पूछा गया, तो राज्यपाल ने राम धुन से सिर्फ एक पंक्ति कही – “सबको सन्मति दे भगवान”।
इस अवसर पर राज्य के खाद्य मंत्री रथिन घोष भी उपस्थित थे। हालांकि, समारोह की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने मीडियाकर्मियों को इस मामले में कोई भी तीखी प्रतिक्रिया देने से परहेज किया।