देश
गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की
जन एक्सप्रेस/एजेंसी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार रात गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक मंत्री ने अपने संबंधित विभागों द्वारा वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विवरण साझा किया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य शामिल हुए। मोदी राजकोट में कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को गांधीनगर पहुंचे।