देश

पॉलिसी में बदलाव से हज यात्रा का सफर हो सकता है महंगा

जयपुर । हज-2025 के मुकद्दस सफर के लिए यात्रियों को बीते साल के मुकाबले इस बार सफर के लिए अधिक राशि खर्च करनी होगी। इसकी मुख्य वजह नई हज पॉलिसी में बदलाव के साथ ही अन्य शुल्कों में बढ़ोतरी है। हाल ही में यात्रियों ने पहली किश्त के रूप में एक लाख 30 हजार 300 रुपए का शुल्क जमा करवाया है। इस बार हजयात्रा के लिए पहली किश्त के रूप में लिया जाने वाला शुल्क भी ज्यादा है। राजस्थान प्रदेश से सफर में इस बार 3802 हज यात्रियों को हज पर जाने का मौका मिला है।

हज खिदमदगार कमेटियों ने किराए में रियायत देने की मांग उठाई है। राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इस बार प्रतियात्री खर्च चार से 4.50 लाख के आसपास रहने के आसार है। जबकि बीते साल यह शुल्क 3 लाख 90 हजार रुपए था। पूरे मामले में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात विभाग से किराए में रियायत की मांग उठाई जा रही है। ताकि लोगों पर अधिक खर्च का बोझ न रहे। यात्री भी इस बार अधिक शुल्क की वजह से परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button