देश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पटका पहनाकर किया स्वागत

अंबाला । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, मंडौर एवं अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान गृह मंत्री विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर गांव पंजोखरा साहिब में कांग्रेस एवं बसपा छोड़कर कई कार्यकर्ताओं के अलावा पंजोखरा साहिब गांव के सरपंच सहित कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

विज ने इस दौरान सभी को पार्टी के पटके पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी के पार्टी में शामिल होने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। इस दौरान उन्होंने पंजोखरा साहिब गांव में क्षेत्रवासियों की मांग पर गांव में पानी का ट्यूबवेल लगाने और रविदास धर्मशाला के ऊपर दो कमरे डालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए वह कृत संकल्प है और ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक ढेरों विकास कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है।

गृह मंत्री अनिल विज ने गांव पंजोखरा साहिब, खतौली, मंडौर गांव में अपने तूफानी दौरे के दौरान क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की। विभिन्न स्थानों पर गृह मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर किया गया।

पंजोखरा साहिब में कांग्रेस प्रधान इंद्रजीत सिंह पाला एवं उनके साथियों के अलावा, बहुजन समाज पार्टी एवं रविदास मंदिर के प्रधान रिंकू और उनके साथी, पंजोखरा साहिब गांव के सरपंच सुखविंद्र सिंह बॉबी, पंच स्वर्ण सिंह, पंच गुरप्रीत सिंह, पंच सुनील कुमार, पंच रविंद्र, रामचंद्र, बलकार सिंह, बलदेव राज, जगीर सिंह, राजेश कुमार, चरणदास, संजीव कुमार, राम सिंह, राजेश कुमार, मामचंद, बीर सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार, मुकुल भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button