देश

सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में 51 वर्ष बाद हरियाणा ने जीता गोल्ड

भिवानी । हरियाणा प्रदेश के खिलाडि़य़ों ने अपनी मेहनत के दम पर विश्वभर में अपनी अलग पहचान कायम करते हुए प्रत्येक हरियाणवी का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है। इसी कड़ी में अब हरियाणा की टीम ने 51 वर्ष बाद सीनियर नेशनल पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा की टीम की उपलब्धि के बाद भिवानी सहित प्रदेशभर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के प्रधान दिग्विजय सिंंह चौटाला के दिशा-निर्देश पर एक से 5 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 2वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अंकों से जीत दर्ज कर रही थी तथा उसी क्रम को बरकरार रखते हुए हरियाणा की टीम ने फाइनल में रेलवे की टीम को 34-28 के अंतर से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया।

कोंटिया ने कहा कि हरियाणा की टीम का उत्साहवर्धन करने टीम कोच हरिस्वरूप व अशोक जांडू एवं कार्यालय सचिव परमवीर सिवाच भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कार्यालय सचिव परमवीर सिवाच द्वारा न केवल खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया, बल्कि उनकी सेवा एवं जरूरत की चीजें मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button