स्वस्थ नारी चेतना अभियान गुरुवार से
जयपुर । स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान’ का आयोजन गुरुवार से जयपुर प्रथम जिले में किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्क्रीनिंग की जाएगी व उपचार भी दिया जाएगा। यह अभियान आगामी 10 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि राजस्थान में कैंसर से होने वाली अधिकांश मौतों के लिए तीन कॉमन कैंसर जैसे ऑरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर जिम्मेदार है। प्रारभ्मिक अवस्था में कैन्सर मरीज की पहचान कर उपयुक्त उपचार करने से कैन्सर से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। पिछले कुछ दशकों में कैंसर रोग का बोझ बढ़ा है और राजस्थान भी इस चुनौती का सामना कर रहा है। जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में परिवर्तन, खान-पान, तम्बाकू सेवन, समय पर निदान नहीं होना, नियमित समुचित उपचार का अभाव एवं फॉलोअप का अभाव है।’ स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान’ 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य में क्रियान्वित किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूकता एवं स्क्रीनिंग किया जाना है। इस द्वि-मासिक ‘स्वस्थ्य नारी चेतना अभियान’ में जिले में आमजन को कैंसर के कारण, रोकथाम, उपचार और जटिलताओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।