देश

कर्नाटक के स्‍कूलों और कॉलेज में कर दी गई छुट्टियॉ

कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले की कुछ ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बीतम्मा गिरोह के अतिक्रमण के कारण एहतियात के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है गांवों में हाथियों को पकड़ने के लिए प्रोग्राम चलाया है ऐसे में ग्राम पंचायतों में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 11 गांवों में निषेधाज्ञा लगाने का आदेश जारी किया है वहीं कुछ ग्राम पंचायत के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है

जंगलों में बढ़ रहे जानवरों की वजह से कॉफी, काली मिर्च और केले की फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाती हैं साथ ही लोगों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक रीकट्टे गांव के कॉफी बागान में जंगली सूअरों ने डेरा जमा रखा है और पूरी फसल खराब कर रहे हैं ऐसे में इनको पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रोग्राम चलाया जा रहा है

जिला प्रशासन ने दिया ये आदेश

चिक्कमगलुरु तालुक मग्निहल्ली और वस्त्रे ग्राम पंचायत व्याप्री गांवों जैसे मट्टावारा, दंबदहल्ली, शिरागुंडा, डुंगेरे, मूग्रिहल्ली और वस्त्रे ग्राम पंचायत रेंज के अलादागुड्डे, वस्त्रे, नंदिकेरे, दहुलुवाले, समसे, दिन्नेकरे गांवों में दल लोगों की सुरक्षा और जानवरों को पकड़ने के लिए घूम रहा है.जिला प्रशासन ने अपने आदेश में जनता से सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी अल्लूर क्षेत्र चिक्कमगलुरु ने आसपास के गांवों को जहां जंगल स्थित है, 10-11-2024 को शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक और 11-11-2024 की रात 9 बजे तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है.

स्टाफ की आवाजाही पर रोक

जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त गांवों में जनता की सुरक्षा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू की गई है जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा होने के कारण छात्रों और स्कूल-कॉलेज स्टाफ की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button