HOP ने भारत में लॅान्च की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक
HOP ने भारत में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लान्च कर दी है। हालांकि मार्केट में पहले ही दो इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr और Revolt RV400 हैं लेकिन अब HOP OXO भी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ चुकी है। यह दो वेरिएंट्स में आती है।
इस बाइक में जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह बाइक 150 किमी तक का सफर तय करेगी। इस बाइक को OXO और प्रीमियम OXO X वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
90 किमी प्रति घंटा होगी टॅाप स्पीड
अक्सर ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ तेज गति की समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर हम OXO की बात करें तो यह 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ सकती है। इतना ही नहीं यह केवल 4 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की गति तक पहुंच सकती है। इसमें राइडिंग के तीन मोड इको, पावर और स्पोर्ट मोड देखने को मिलता है।
इसकी चार्जिंग की बात करें तो इस बाइक को 16 एम्पियर पावर सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है जो इसको 4 घंटे में लगभग 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर देता है।