देश
भीषण सड़क हादसा: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार सवार 10 लोगों की मौत
अहमदाबाद। अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर नडियाद के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मृत्यु का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. हादसा उस वक्त हुआ जब कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी. कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी. हादसा होते ही 108 की दो एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, साथ ही एक्सप्रेस हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
हादसे के बाद वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस हाईवे पर जाम लग गया है. हादसा इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए अर्टिगा कार की काटना पड़ा. एक्सप्रेस-वे पर टैंकर के पीछे से कार टकराने से कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. अर्टिगा कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर आ रही थी. इसी दौरान नडियाद के पीछे क्षतिग्रस्त टैंकर के पीछे घुस गया और ये बड़ा हादसा हुआ.