उत्तर प्रदेश
हाइवे के ढाबे में भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल बरामद
फतेहपुर: पिछले दो महीने से खागा हाईवे पर स्थित ढाबे में चोरी छिपे डीजल, पेट्रोल की अवैध तरीके से होने वाली खरीद-फरोख्त का भांडाफोड़ बुधवार रात पुलिस ने दबिश देकर किया।
पुलिस ने पूर्ति विभाग की टीम के साथ ढाबे में जांच के दौरान करीब दो हजार लीटर डीजल व 200 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया। गिरोह में कौशाम्बी, खागा तहसील के कथित मीडियाकर्मियों के संलिप्तता भी सामने आई है।
कौशाम्बी जिले के अजुहा के रहने वाले कथित मीडियाकर्मी और सहयोगियों द्वारा खागा कोतवाली क्षेत्र में बॉर्डर पर स्थित एक ढाबे पर वाहनों से तेल खरीदने, बिक्री का कारोबार दो महीने से चल रहा था।
इसकी भनक लगने पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात ढाबे में छापा मारा। इस दौरान ड्रमों से करीब दो हजार लीटर डीजल, 200 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ।