पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
दहेज में मांगी नकदी और कार, असमर्थता जताने पर प्रताड़ना

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के समसपुर गांव में एक विवाहिता को उसके पति ने मोबाइल पर तीन तलाक देकर छोड़ दिया। दो बच्चों की मां शबनम से उसके पति तबरेज अहमद और ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की। मायके पक्ष द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया।
शादी के बाद से ही शुरू हुआ उत्पीड़न
शबनम का निकाह जुलाई 2021 में बद्दौपुर गांव निवासी तबरेज अहमद से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी के दौरान लड़की के पिता मोहम्मद साबिर ने डेढ़ लाख रुपये नकद, फ्रीज, कूलर, बेड, बर्तन, वॉशिंग मशीन, सोने की चेन और अंगूठी समेत करीब ढाई लाख रुपये का दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद ही एक बेटा और एक बेटी का जन्म हुआ, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष की दहेज की मांगें बढ़ती गईं।
मारपीट कर घर से निकाला, पति ने मोबाइल पर दिया तलाक
आरोप है कि 17 अगस्त 2024 को पति और ससुराल वालों ने शबनम के साथ मारपीट की और उसे बच्चों के साथ घर से निकालकर शाहगंज के एक किराए के मकान में छोड़ दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष ने धमकी दी कि अगर वह दोबारा घर आई तो जान से मार देंगे। 18 अगस्त को पति तबरेज भी उसे किराए के मकान में छोड़कर कहीं चला गया। फिर 5 नवंबर, 5 दिसंबर और 5 जनवरी को तीन बार मोबाइल पर तलाक भेजकर उसे छोड़ दिया।
पुलिस ने सात आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
पति द्वारा लगातार तलाक भेजे जाने और प्रताड़ना से परेशान शबनम ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पति तबरेज अहमद, सास जरीना बेगम, जेठ परवेज अहमद, देवर जावेद अहमद व जमशेद अहमद, ननद नसरीन और नजरीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही है।