उत्तर प्रदेश
शादी के दस साल बाद पति ने विवाहिता को दिया तीन तलाक,पुलिस ने की कार्रवाई….
पीलीभीत। शादी के दस साल बाद पति ने विवाहिता को पहले पीटा और फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि एक माह पूर्व दूसरी शादी भी पति ने कर ली। पुलिस ने मामले में पति समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले पूरनपुर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। पति के दूसरी महिला से संबंध थे। जब पीड़िता विरोध करती तो ससुराल वाले पीटकर शांत करा दिया करते थे। गृहस्थी बचाने को सब सहती रही।आरोप है कि जेठ छेड़छाड़ करता
13 जुलाई को जेठ ने अकेला पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। दूसरे दिन चौदह जुलाई को मायके वाले बात करने आए तो उनके सामने भी पीटा। फिर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया