
जन एक्सप्रेस/तिलोई: अमेठी जनपद के तिलोई तहसील के राजा फतेहपुर के पास तोतानगर चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवकों को बचने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाइड्रा वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है, वे प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।