
जन एक्सप्रेस हरिद्वार/रुड़की(उत्तराखण्ड) : हरिद्वार पुलिस ने रुड़की स्थित एक नामी होटल राजमहल में चल रही अवैध कसीनो पार्टी पर देर रात छापा मारकर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान नेपाल, चंडीगढ़ और दिल्ली से बुलाई गई 8 युवतियों को हिरासत में लिया गया, जिनकी भूमिका आयोजक द्वारा “मनोरंजन और सेवा” के उद्देश्य से तय की गई थी।
पुलिस कार्रवाई और होटल का माहौल
गंगनहर कोतवाली के कोतवाल आरके सकलानी और एसआई अजय शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुनियोजित ढंग से कार्रवाई की। छापे के दौरान होटल में जुआ सामग्री, मादक पदार्थ, और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मुख्य आयोजक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारों में सरकारी शिक्षक और बड़े व्यापारी भी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में एक सरकारी शिक्षक, हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और कारोबारी भी शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि इस तरह के अवैध आयोजनों का नेटवर्क पहले भी अन्य स्थानों पर सक्रिय रहा है, जिससे पुलिस को एक बड़े गिरोह के संचालन की आशंका है।
हिरासत में ली गई युवतियां—तीन नेपाल, तीन चंडीगढ़, दो दिल्ली से
20 से 27 वर्ष की उम्र की ये युवतियां आयोजक द्वारा संपर्क कर होटल में बुलाई गई थीं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें मनोरंजन से जुड़ी सेवाओं के लिए बुलाया गया था। फिलहाल सभी युवतियों से पूछताछ की जा रही है और इनके कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है और इसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।