देश

छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग : छात्र प्रदर्शन पकडऩे लगा जोर, गर्मी से छात्र हुए बेहोश

जोधपुर । प्रदेश भर के कॉलेज छात्र संगठनों ने अब छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। सोमवार को छात्रों की तरफ से प्रदेश भर में आंदोलन करने के साथ राज्य सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग रखी गई।

जोधपुर शहर में आज सुबह छात्रों ने रक्त क्रांति का आयोजन करते हुए रैली निकाली। यहां जेएनवी विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास छात्रों द्वारा किया गया मगर पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें रोके रखा। बाद में खदेड़ कर गेट से दूर कर दिया। गेट के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। यहां पहले से ही बेरिकेड लगाकर पुलिस ने रास्ता रोके रखा। कुई उत्साही छात्रों ने बेरिकेड से जबरन घुसने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोके रखा। बाद में वहां से खदेड़ दिया गया। छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखते हुए बाहर सडक़ पर ही बैठ गए और उग्र प्रदर्शन करने लगे। वह राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच कुछ छात्रों की तबीयत बिगडऩे पर उहें अस्पताल ले जाया गया। जहां अब उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button