पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जीवनी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
जयपुर । पूर्व उपराष्ट्रपति और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की जन्मशती के आयोजनों की शुरुआत रविवार को भाजपा कार्यालय में फोटो प्रदर्शनी से हुई। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भैरोंसिंह जी राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बीज को पौधा और पौधे को अपने पुरुषार्थ से सींचकर वटवृक्ष बनाने बनाया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। भाजपा पूरे वर्ष भर अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से उनके चरित्र को राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नए पुराने कार्यकर्ताओं के बीच लेकर जाएगी ताकि उनसे प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व निर्माण में कहीं न कहीं भैरोंसिंह जी की छाप लगी है। उनके जीवन से हमने कहीं न कहीं कुछ सीखा है।