भारत क्रिकेट का बड़ा पावरहाउस लेकिन हम सभी…
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के लिए मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन सब के बीच सेमीफाइनल के जंग भी जारी है। ग्रुप दो में भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। इन सब के बीच एक दिलचस्प मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा था। दरअसल, भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की राह मुश्किल हो गई थी। इस मैच में बांग्लादेश की टीम काफी मजबूत नजर आ रही थी। लेकिन बाद में भारतीय टीम में अच्छी वापसी की। भारत की यह जीत पाकिस्तानी क्रिकेटरों को हजम नहीं हुई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी इस पर सवाल उठा दिए और इल्जाम लगाया कि आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत का फेवर कर रहा है।
इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने शाहिद अफरीदी पर पलटवार किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि यह सही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम आईसीसी के पक्षधर हैं। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है। ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप ऐसा कह सकें। उन्होंने पूछा कि हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है। जाहिर सी बात है कि रोजर बिन्नी के जवाब से शाहिद अफरीदी को कड़ा संदेश मिला होगा। दरअसल, शाहिद अफरीदी ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि आईसीसी हर हाल में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहता है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा था कि गिला मैदान होने के बावजूद मैच को फिर से शुरू करवाया गया। उन्होंने अंपायरो पर भी चीटिंग का आरोप लगा दिया। दूसरी ओर ग्रुप दो के लिए 6 नवंबर का दिन काफी अहम है। इस ग्रुप में दो से 2 सेमी फाइनल टीम का चयन हो जाएगा। अगर भारत जिंबाब्वे को हराता है तो सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स से जीतती है तो इसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा है।