खेल
इस वजह से रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
क्रिकेट प्रेमी उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं। वो दिन अगले रविवार का है, यानी 23 अक्टूबर को क्रिकेट के मैदान पर महायुद्ध होगा। वर्ल्ड कप का मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। लेकिन फैंस को निराशा हासिल हो सकती है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बारिश है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच मेलबर्न का मजा खराब हो सकता है। उस दिन मेलबर्न में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बारिश की वजह से वर्ल्ड वॉर ऑफ क्रिकेट का मैच खराब हो सकता है।