देश

जल प्रदूषण फैलाने वाली कंपनी का घेराव कर इंटक ने किया प्रदर्शन

रायपुर । बेंद्री स्थित अपोलो पाइप द्वारा केमिकल युक्त पानी को नाले के माध्यम से रायपुर की प्रमुख जीवनदायनी खारुन नदी में प्रवाहित किया जा रहा था। जिसके विरोध में सोमवार को रायपुर जिला मजदूर कांग्रेस (इंटक) अध्यक्ष आशीष दुबे ने भारी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपोलो पाइप कंपनी, बेंद्री का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

इंटक जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा दूषित जल को नियमत: रिसायकिल करके दोबारा उपयोग में लेना चाहिये लेकिन अपोलो पाइप कंपनी द्वारा नियम विरुद्ध दूषित जल को नाले के माध्यम से खारुन नदी में प्रवाहित किया जा रहा है, जिसे बंद करने के लिये पत्र लिखकर पूर्व में कई बार अगाह किया जा चुका था। बार-बार अवगत कराने के बाद भी सुधार नहीं होने पर कंपनी के मुख्य द्वार पर बैठकर विरोध प्रदर्शित किया गया तथा कंपनी प्रबंधन को 15 दिन की चेतावनी दिया गया, इस दौरान जिला इंटक का प्रतिनिधि मण्डल कंपनी का निरीक्षण करके आगे की रणनीति पर विचार करेगी। कंपनी प्रबंधन द्वारा जिला इंटक के द्वारा दिए गए प्रस्ताव का समर्थन करते हुऐ प्रदर्शन को रोकने की अपील की गई, जिसे स्वीकार कर 15 दिनों में दूषित जल प्रवाह का नियंत्रण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से रायपुर जिला इंटक कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, महासचिव प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार राम, बिरगांव नगर निगम पार्षद रितेश सिंह, मुकेश तिवारी ,बैसाखू सागर, अरविंद सिंह,अनिल प्रसाद, डोमार साहू, पंकज मधेशिया, लोकेश साहू, दलबीर सिंह गोल्डी, अविनाश नियाल, गौरव सोलंकी, विकास राजपूत, अजय बंजारे, लविन बंजारे, बलराम यदु, सौरव सिंह,कृष्णा साहू, कुंदन, अमित सिंह, अनिल सेन आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button