देश

जयराम रमेश बोले- ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी

राहुल गांधी को लेकर देश की राजनीति फिलहाल गर्म है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सबके बीच कांग्रेस ने एक संवाददाता सम्मेलन करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह निडर होकर बोलते रहे हैं। उन्होंने सामाजिक मुद्दों, आर्थिक मुद्दों, राजनीतिक मुद्दों पर बिना किसी डर के बात की है और स्पष्ट रूप से वह इसके लिए कीमत चुका रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि यह सरकार परेशान है क्योंकि वह तथ्यों और आंकड़ों के साथ बात करते हैं। यह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तकनीक ढूंढ रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाना आसान नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि ऐसी चीज जो कानून में गलत है उसका सही रूप से अवलोकन किया जाएगा और हमें कनविक्शन स्टे जल्द से जल्द मिलेगा। वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी। हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं इसलिए वो बार-बार राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं को डराते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं। जयराम रमेश ने साफ तौर पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई हुई है।

जयराम रमेश ने कहा कि वो जानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने न केवल कांग्रेस संगठन में नई उमंग जगाई है बल्कि पूरे देश में एक नया उत्साह, भविष्य का रास्ता दिखाया है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के कारण राहुल गांधी को कीमत चुकानी पड़ी है। राज्सथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह का भय, हिंसा का माहौल देश में बना है, उसमें ED, न्यायपालिका, चुनाव आयोग पर दबाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button