देश
जन सुराज ने साम्प्रदायिकता और जातिवाद को दिखाया आईना

मोतिहारी ।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के जन सुराज समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद की जीत प्रशांत किशोर के जन सुराज की गांधीवादी परिकल्पना का परिणाम है। इस जीत ने यह साबित किया है कि अब बिहार के बुद्धिजीवी वर्ग जाति,धर्म और संप्रदायवाद से निकलना चाहते है।यह बातें शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जन सुराज के जिला चुनाव अभियान समिति के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि यह जीत प्रशांत किशोर की सही सोंच,सही लोग और सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है।जिसमे सारण और चंपारण के सभी प्रखंडों में क्रियाशील जन सुराज के साथियों ने भरपूर सहयोग किया है।उन्होने मीडिया कर्मियों को भी दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। श्री ठाकुर ने कहा कि जन सुराज की यह पहली और शानदार जीत से सभी जन सुराजी उत्साहित है।