उत्तर प्रदेशबहराइचमनोरंजन

पर्यटकों के लिए आज से खोल दिया गया कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य

डॉल्फिन की उछाल तथा हिरण की कुलाचे होंगे मुख्य आकर्षण

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

मिहीपुरवा, बहराइच। देशी तथा विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इस बार पर्यटक वन्य क्षेत्रों की नैसर्गिक छटा का आनन्द निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ले सकेंगे। इसके लिए शासन की ओर से निर्धारित निर्देशों के अनुपालन में वन विभाग की ओर से नई रेट लिस्ट जारी की गई है। प्रवेश शुक्ल समेत अन्य शुल्कों में भी कटौती की गई है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग गेरूआ तथा कौड़ियाला नदी में डाॅल्फिन की उछाल तथा टाईगर, बारासिंघा हिरन व पांडा के कुलाचों का विशेष केन्द्र माना जाता है। यहां 15 नवम्बर से पर्यटकों का आना शुरू होता है, जो जून माह में इस क्षेत्र के बंद होने तब जारी रहता है। पर्यटकों के लिए यहां वन विभाग की ओर से गेस्ट हाउस के अतिरिक्त थारू हट तथा आकर्षक रिसाॅर्ट की व्यवस्था की गई है। कुछ लोगों की ओर से निजी रिसाॅर्ट व होटल भी पर्यटकों के लिए तैयार किये गये हैं। इसके अतिरिक्त अपना राजस्व बढ़ाने के लिए वन विभाग ने जंगल सफारी तथा नौकायन के लिए भी रेट लिस्ट जारी है, जो देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।

वन विभाग एवं निगम के कर्मचारियों की ओर से पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन स्थल की साफ-सफाई के अतिरिक्त झीलों तथा नदियों को भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। यहां के वातावरण में पर्यटकों के आराम हेतु 13 थारुहट एवं वन विभाग के 3 रेस्ट हाऊस को तैयार किया गया है। इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा वन निगम की ओर से टाटा जिनान की तीन नई गाड़ियां सफारी हेतु मंगायी गयी हैं। इससे पहले वन निगम के पास सिर्फ तीन पुरानी गाड़ियां ही सफारी के लिये उपलब्ध थीं। नई गाड़ियों के आ जाने से अब इनकी संख्या बढ़कर 6 हो गयी है।

पिछली बार पर्यटन स्थल की दरों में काफी बढोत्तरी कर दी गयी थी, जिससे पर्यटक काफी आहत दिखे थे। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले कई स्थानो पर पर्यटन के रेट कम किये गये है, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन निगम की ओर से पर्यटन का प्रभार देख रहे अक्षत सिंह ने बताया कि पहले पर्यटकों को आनलाइन बुकिंग कराकर ही कतर्नियाघाट में प्रवेश करना पड़ता था।

नई रेट लिस्ट से पर्यटकों की तादाद बढाने की कोशिश

इस बार आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की ओर से निर्धारित नई रेट लिस्ट परिवर्तन के साथ लागू की गई है।

पिछली बार दो व्यक्ति हेतु रात विश्राम हेतु 5700 रुपये एवं जीएसटी ली जाती थी, इस बार इसे जीएसटी सहित 5000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा 12 बेडों की बनी डारमेट्री की बुकिंग पिछले वर्ष 1800 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित थी, जिसे इस बार 1300 रुपये कर दिया गया है। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए रात्रि विश्राम हेतु 10 हजार रुपये एक व्यक्ति, 12 हजार रुपये दो व्यक्ति, 14 हजार रुपये दो व्यक्ति व एक बच्चा, जंगल सफारी हेतु मोतीपुर ककरहा वन्यक्षेत्र से कर्तनिया जंगल तक 5 हजार रुपये टैक्स समेत तथा बोटिंग के लिए 5 हजार रुपये टैक्स समेत निर्धारित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button