खेल

श्रीलंका से हार के बाद रवि शास्त्री ने सेलेक्शन को लेकर कह दी तीखी कहावत

भारतीय टीम को सुपर-4 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हुए।

रोहित शर्मा ने 41 गेंदो में 72 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गयी और 8 विकेट खोकर 173 रन बना सकी। वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज फ्लाप रहे और श्रीलंका ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इस हार के बाद टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियायें सामने आ रहीं हैं। उनमें से एक भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं। रवि शास्त्री ने टीम के सेलेक्शन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

“शमी जैसा लड्डू आपके पास था”-रवि शास्त्री 

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल न करने को लेकर हैरानी जतायी है। मैच के दौरान स्टार स्पोरट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि “मोहम्मद शमी जैसा लड्डू आपके पास था लेकिन आपने नहीं लिया।”

शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button