मनोरंजन

अपनी बहन के एक्स को डेट कर रही हैं Khushi Kapoor?

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। हाल में अभिनेत्री ‘गुड लक जेरी’ में नजर आई थीं और अब वह जल्द ही फिल्म ‘मिली’ में अभिनय करती दिखाई देने वाली हैं। जान्हवी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मिली’ का बड़े जोरो-शोरो से प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने हाल ही में उनको और उनकी बहन को लेकर उडी अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है और अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर बात की हैं।

जान्हवी कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं। अभिनेत्री ने साल 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था, इस दौरान भी अफवाह उडी थीं कि वह अपने को-स्टार ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं। इसके अलावा भी जान्हवी का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ चुका है। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री के रिलेशनशिप स्टेटस से जुडी एक अफवाह उडी थीं, जिसमें उनकी बहन खुशी कपूर का नाम भी आया था। अफवाहों के अनुसार, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर ने अलग-अलग समय पर एक ही बंदे को डेट किया है। अब इस अफवाह को सिरे से नकारते हुए जान्हवी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में, जान्हवी कपूर से पूछा गया था कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बुरी अफवाह क्या सुनी है। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि मैंने अपने बारे में सबसे बुरी अफवाह सुनी थीं कि मैंने अक्षत राजन, जो मेरे बचपन के दोस्त हैं, को डेट किया है और बाद में उनसे ब्रेकअप कर लिया और अब मेरी बहन खुशी उन्हें डेट कर रही है। इस अफवाह को सिरे से नकारते हुए जान्हवी ने स्पष्ट किया कि न तो उन्होंने न ही उनकी बहन ने कभी भी अक्षय को डेट किया है। अभिनेत्री ने कहा, ‘वह बचपन से ही हमारा अच्छा दोस्त है।’

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button