किसान मेला: कृषि व पशुपालन पर योजनाओं की जानकारी
मोटे अनाज व सोलर पंप पर मिला प्रोत्साहन

जन एक्सप्रेस/ उन्नाव: शहर के नवाबगंज विकासखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को किसान मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोहान विधायक बृजेश कुमार रावत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। विधायक ने किसानों को मोटे अनाज की खेती को अपनाने की सलाह दी और कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा की। पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर अनुदान और कृषक अंश के बारे में बताया गया। साथ ही, किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी तक फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया गया।
फसल बीमा और पशुपालन योजनाओं की जानकारी
पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश मौर्या ने पशुपालन से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जबकि राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी रामकिशोर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। बड़ी संख्या में किसानों ने इस मेले में भाग लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रधान आशीष सिंह सेंगर और कई अन्य स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।