देश
केएन त्रिपाठी का नामांकन हुआ खारिज
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 30 तारीख को 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उनमें से एक नामांकन को खारिज कर दिया गया है। झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी के नामांकन को खारिज कर दिया गया है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में होगा। हस्ताक्षर मेल नहीं खाने की वजह से केएन त्रिपाठी के आवेदन को खारिज किया गया है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि 20 फार्मों की कुल संख्या कल जमा की गई थी। इनमें से स्क्रूटनी कमेटी ने हस्ताक्षर के मुद्दों के कारण 4 फॉर्म को खारिज कर दिया। वापसी के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है, उसके बाद तस्वीर साफ होगी। कोई नाम वापस नहीं लेता है तो मतदान प्रक्रिया शुरू होगी।