देश

कुमार विश्वास,पीएम मोदी की स्पीच के हुए मुरीद,कहा…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाया. पीएम ने कई और मुद्दों पर बात की.

वहीं, पीएम के इस भाषण की चर्चा खूब हो रही है. कई लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पीएम की तारीफ में एक्स पर लिखा, “संसद में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भाषण किसी सफल राजनेता का अपने राजनीतिक विचार के प्रकटीकरण का शानदार उदाहरण था. गुजराती भाषी होकर भी, संसद से लेकर देश भर की सभाओं तक सरल-सहज हिंदी में वे जिस प्रकार अपनी वैचारिकी की स्पष्ट रेखा खींच कर दोनों पक्षों को सम्मिलित कर लेते हैं वह राजनीति में काम कर रहे सभी लोगों के लिए सीखने लायक है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button