कानपुर

महानगर के विकास के लिए नहीं आने पाएगी धन की कमी: ब्रजेश पाठक

Listen to this article

कानपुर । दूसरी बार निर्वाचित हुई महापौर प्रमिला पांडेय के शपथ समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कहा कि कानपुर महानगर के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने पाएगी।

उन्होंने कहा कि कानपुर की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है। जनता इनाम की हकदार है और इनाम के रूप में यहां सबसे अधिक विकास किया जाएगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय एवं 110 पार्षदों को बधाई दी और जनता की सेवा करने संकल्प दिलाया।

शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि पिछले पांच साल में कानपुर शहर का स्वरूप अच्छा हुआ है। कानपुर महानगर स्वच्छ सुन्दर हो और इसकी पहचान पूरे देश में एक नंबर पर हो, इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। |

शहर की दूसरी बार निर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय और 110 पार्षदों को कानपुर मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडेय ने देश की संप्रभुता एकता और अखंडता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल काम किया है और आगे भी काम करेंगे। उन्होंने कहा की जो घोषणाएं की गई हैं,उन्हें पूरा करने का काम करेंगे।

बता दें कि शहर की 18वीं महापौर के रूप में प्रमिला पांडेय ने दूसरी बार शपथ ग्रहण किया है,उन्हें मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने शपथ दिलाई। इस बार नगर निगम सदन में भाजपा के ज्यादा पार्षद पहुंचे हैं, पहले सदन में पार्टी के 58 पार्षद थे जबकि इस बार इनकी संख्या 63 है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button