देश
ड्रोन कैमरे से होगी मोहर्रम के जुलूस की निगरानी

जालौन । मोहर्रम के जुलूस को लेकर जालौन पुलिस ने अपनी तीसरी आंख चौकस कर दी है। मंगलवार को कौंच कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ ताजिया रोड का निरीक्षण किया गया वहीं इस दौरान लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई।
गौरतलब है कि आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाना है और इसे लेकर ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में जिले भर के थानों में जुलूस को लेकर रूट मैप तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से अराजक तत्वों की निगरानी की जा रही है। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके, इसके लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं ।






