भगवान राम तो सबके हैं, आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाए सरकार: शिवपाल
इटावा । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान बुरी तरह से परेशान हैं। न बिजली मिल पा रही है और न पानी। प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं। सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस फिल्म पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान राम तो कण-कण में हैं। राम सबके हैं और भाजपा राम को सीमित रखना चाहती है । यह भाजपा की विफलता है। उन्होंने कहा कि 23 जून को बिहार में होने वाली बड़ी बैठक में सभी सेक्युलर पार्टियां एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश से भगाने का काम करेंगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को इटावा में एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इतिहास से छेड़छाड़ कर इस फिल्म को बनाया गया है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान और बेरोजगार युवा परेशान हैं। सरकार किसानों को बिजली और सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं दे पा रही है और युवा रोजगार की तलाश में परेशान होकर घूम रहे हैं।