देश
भगवान राम केवल हिंदुओं के राम नहीं हैं। वे पूरे विश्व के राम हैं: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में जुबानी जंग जारी है। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंदिर उद्घाटन को लेकर मुबारकबाद दी है।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “भगवान राम का मंदिर खुलने वाला है। जिन्होंने भी ये कोशिश की उनका मंदिर बने मैं उनको धन्यावाद देता हूं। साथ-साथ उनसे ये भी कहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के राम नहीं हैं। वे पूरे विश्व के राम हैं, ये उनकी पुस्तकों में लिखा है। उन्होंने भाईचारे मोहब्बत और एक दूसरे की सहायता की बात की है