देश

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में चित्तौड़ जिले से 808 यात्रियों का चयन, लॉटरी निकाली

चित्तौड़गढ़ । देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना 2024 के तहत वरिष्ठ नागरिकों को रेल एवं हवाई जहाज से धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा कराने की योजना के तहत सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की उपस्थिति में डीओआईटी में लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इसमें 808 यात्रियों का वैद्यानिक प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया गया है। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। यहां कक्ष में लॉटरी प्रक्रिया के बाद जिला कलक्टर ने जिन यात्रियों का चयन हुआ हैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 में कुल 808 यात्री यात्रा करेंगे, इसमें 135 यात्री हवाई जहाज में एवं 673 यात्री रेल द्वारा धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मुख्य सूची के अलावा अतिरिक्त एक रिजर्व सूची एवं एक अतिरिक्त सूची भी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें यात्री स्वयं या जिन्होंने आवेदन किया है उनमे क्षमता नहीं है, वे अपने साथ अपनी पत्नी या सहायक को साथ ले जा सकते है। जिन यात्रियों का चयन हुआ है उन्हें विभाग द्वारा मेसेज एवं अन्य माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। लॉटरी निकालने के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्य अधिकारी राकेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता, सूचना एवं प्रौद्योगिकीय विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन सहित देवस्थान विभाग सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की पहली लॉटरी है। इसका क्षेत्र के लोग लम्बे समय से इंतजार भी कर रहे थे।
कांग्रेस नेताओं ने चित्तौड़ डेयरी के एमडी पर हुए हमले को लेकर भी एक ज्ञापन अलग से पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। इसमें डेयरी एमडी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डेयरी के एमडी ने राजनीति से प्रभावित होकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन में निष्पक्ष अनुसंधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button