उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

महाराज सिंह इण्टर कालेज को एक करोड़ व तारा गर्ल्स इण्टर कालेज को मिलेंगे 75 लाख

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत भवनों के कायाकल्प पर व्यय होगी धनराशि

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रोजेक्ट अलंकार योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं, कार्यों आदि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय ने बताया कि विगत 7 जुलाई को प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ आयोजित बैठक में शासनादेश में दिये गये निर्देशों का सम्यक अनुपालन किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। तत्पश्चात 75 वर्ष पूर्ण दो विद्यालय कमशः महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच एवं तारा महिला इण्टर कालेज, बहराइच द्वारा प्रक्रिया अन्तर्गत विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया गया है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में जिला स्तरीय समिति की संस्तुति पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के अनुमोदनोंपरान्त 75 वर्ष से कम अवधि के ऐसे विद्यालय, जिनके भवन अत्यधिक जर्जर अवस्था में है, को भी सम्मिलित किया जा सकता है। उक्त के क्रम में 75 वर्ष से कम अवधि के एक विद्यालय श्री रामजानकी इण्टर कालेज रूपईडीहा, बहराइच द्वारा भी आनलाइन आवेदन किया गया है।

प्राप्त हुए प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि नगर स्थित महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच में अध्ययनरत छात्र संख्या 1500 एवं तारा महिला इण्टर कालेज, बहराइच में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या 1150 है। साथ ही यह भी बताया गया कि इन विद्यालयों द्वारा लिखित रूप से अवगत भी कराया गया है कि प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत धनराशि स्वीकृत होने के उपरान्त विद्यालय में होने वाले कार्यों को कार्यदायी संस्था (प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य) स्वयं होंगे। आवेदनों पर चर्चा के दौरान छात्र संख्या को दृष्टिगत रखते हुए महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच के लिए अनुदान धनराशि रू. एक करोड़ तथा तारा महिला इण्टर कालेज, बहराइच हेतु रू. पचहत्तर लाख स्वीकृत किये जाने पर सहमति प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त रामजानकी इण्टर कालेज के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। उक्त विद्यालय की मान्यता तिथि 75 वर्ष से कम होने तथा छात्र संख्या 1207 होने पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु डीएम ने लो.नि.वि. को निर्देश दिया कि भवन का पुनः भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान डीएम ने शासन द्वारा नामित कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ अयोध्या एवं डीएम द्वारा नामित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद मरम्मत, अवस्थापना सुविधाए, जीर्णाेद्धार तथा पुनर्निर्माण/अनुरक्षण सम्बन्धी कार्याे का आगणन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर प्रबन्धक तारा गर्ल्स इण्टर कालेज/एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष/प्रबन्धक महराज सिंह इण्टर कालेज श्यामकरण टेकड़ीवाल, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उपजिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, पयागपुर दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण अंकित वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बहराइच डॉ राजेश प्रताप सिंह, आजाद इण्टर कालेज मनोज कुमार पाण्डेय, सहादत इण्टर कालेज नानपारा डॉ अरविन्द कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल भोपतपुर चौकी ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button