देश

घर घर जाकर बीएलओ बनाएं मतदाता : जिलाधिकारी

फतेहपुर ।   आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए संक्षिप्त मतदान केन्द्र व मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधानसभाओं का भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम संपन्न कराया जाना है। उपजिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कराकर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध करायें। बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण करा लें। बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य संवेदनशीलता के साथ कराए, साथ ही सप्ताह में एक बार बीएलओ की बैठक अवश्य करे और रिपोर्ट से अवगत कराए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन नामावली में जेंडर रेसियो को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षण का कार्य किया जाय। निर्वाचक नामावली में जो नागरिक मतदाता बनने की अहर्ता आयु पूरी कर चुके हो उनको शत प्रतिशत जोड़ा जाए, खासतौर पर महिला मतदाताओं को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ा जाय।

उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में जो भी नाम हटाए जाने है उनकी पूरी जांच करते हुए ही हटाया जाय। निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, मतदेय स्थलों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजने से पहले आपत्ति लेकर नोटिस बोर्ड में चस्पा कर सभी अपत्तियों को रजिस्टर पर दर्शाते हुए नियमानुसार निस्तारण करके पुनरीक्षण का कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार समय से रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजना की व्यवस्था पूरी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button