वायरल
जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंडलायुक्त, कोविड-19 टीकाकरण स्थल का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने कोरोना वैक्सीन का टीका केवल चिन्हित लाभार्थियों को लगाने का दिया निर्देश
बलरामपुर | गुरुवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसवीएस रंगा राव जनपद के एकदिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लिए जाने हेतु संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया । इस दौरान मंडलायुक्त द्वारा कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा कोल्ड चेन कक्ष के एंट्री रजिस्टर को जांचा ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोल्ड चेन संबंधी समस्त जानकारी मंडलायुक्त को दी गई।
इस दौरान श्रुति ने बताया कि जनपद में कोविड-19 वैक्सीन का टीका आ चुका है। जनपद में प्रथम चरण में 7353 स्वास्थ्य कर्मियों का चिन्हित 9 चिकित्सालयों में टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी व जोनल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। टीकाकरण स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। समस्त टीकाकरण स्थल पर कोविड-19 वैक्सीन टीका पर्याप्त सुरक्षा में पहुंचा दिया गया है,सभी स्थलों पर कोल्ड चैन की व्यवस्था है। कोल्ड चेन कक्ष के बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है व समस्त कोल्ड चेन की सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई है। समस्त टीकाकरण स्थल पर लाभार्थियों की सूची दे दी गई है व समस्त लाभार्थी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किए जाने की तिथि व समय बता दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हेतु काउंसलिंग भी की जा रही है। मंडलायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त लाभार्थियों को फोन के माध्यम से टीकाकरण की तिथि व समय की सूचना दिए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का टीका केवल चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को ही लगाए जाने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड-19 वैक्सीन का टीका किसी अपात्र को ना लगने पाए। मंडलायुक्त द्वारा टीकाकरण हेतु सिरिंज की उपलब्धता की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ली गई। मंडलायुक्त द्वारा टीकाकरण स्थल पर भीड़भाड़ ना होने देने संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण की जाने का निर्देश गया। मंडलायुक्त द्वारा संयुक्त हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण स्थल के वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम ,ऑब्जरवेशन रूम का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त द्वारा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम पेज के सफलता हेतु मीडिया बंधुओं द्वारा सहयोग दिए जाने की अपील की गई।
इस दौरान अपर सीएमओ डॉक्टर ए के सिंह, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय, उप जिलाधिकारी बलरामपुर नागेंद्र नाथ यादव सीओ सिटी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।