देश

मनोहर लाल ने ज्योतिसर में सामुदायिक भवन बनवाने का किया ऐलान

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की इंद्रा कालोनी में शराब के अवैध खुर्दे बंद करवाने की मांग पर संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को अवैध खुर्दों की जांच कर तत्काल उन्हें बंद करवाने के निर्देश दिए।

जन संवाद के दौरान ज्योतिसर की सरंपच नेहा शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने ज्योतिसर में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे है। इसी विजन को अपनाते हुए प्रदेश सरकार भी पिछले साढ़े आठ सालों से हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र पर चलते हुए सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित कर रही है।

रावगढ़ के सरपंच ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार ने ई-टेंडरिंग के रूप में जो नई व्यवस्था की है, इससे ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में तेजी आएगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। अब सरपंचों की बदनामी नहीं होगी। उन्होंने पंचायती विकास कार्य करवाने के लिए ई-टेंडरिंग को लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने रावगढ़ के सरंपच को ई-टेंडरिंग का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्योतिसर में 3524 आयुष्मान कार्ड बनें हैं। इनमें से 672 कार्ड धारकों ने मुफ्त ईलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। इस पर सरकार की ओर से 1.32 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है।

उन्होंने कहा कि आज का यह जन संवाद गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में हो रहा है। इस क्षेत्र का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बड़ा महत्व है। यह धरती कर्म का संदेश देती है। राज्य सरकार भी इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रही है। हमारी सरकार निरंतर जन सेवा के कार्य कर रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोतरी के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button