देश
कुरूक्षेत्र में एक मई से शुरू होगा जनसंवाद कार्यक्रम

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी तथा पलवल जिलों में जनसंवाद कार्यक्रमों को बेहद सफल करार देते हुए कहा है कि अब उनका तीसरा पड़ाव कुरूक्षेत्र जिले में होगा।
बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि भिवानी जिले का दौरा करते समय उन्होंने कई प्रदेशव्यापी योजनाओं की शुरूआत की गई। इसके अलावा पलवल जिले में करीब 300 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दौरों के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर अधिकारीगण एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिनका नियमित रूप से फोलोअप लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब 1 मई से 3 मई तक कुरूक्षेत्र जिले का दौरा किया जाएगा। इस दौरान जनसंवाद करके लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।