पीएम के साथ मीटिंग, चुनाव जीतने की रणनीति पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ़- विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक है. आज शाम 7:30 बजे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ की रणनीति को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी के सांसदों के साथ अहम बैठक होने वाली है. इसमें छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. इस बैठक में आने वाले महीने में बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर बड़े निर्णय हो सकता है.
दिल्ली में छत्तीसगढ़ की रणनीति के लिए बीजेपी की बड़ी बैठक
दरअसल लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी सांसद दिल्ली में है. इसी मौके पर अब दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं से रिपोर्ट ले सकते है. इस बैठक में सांसदों के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे. इसकी जानकारी रमन सिंह ने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि आज ( 9 August) शाम 07:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आयोजित प्रदेश के सांसदों और राष्ट्र्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सम्मलित रहूंगा.
इस महीने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर हो सकती है चर्चा
22 जून से अबतक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ चुके है. अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनाव को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है. इसी बीच दिल्ली में बुलाई गई बैठक में छत्तीसगढ़ के नेताओं की अब सीधे पीएम मोदी से बातचित होने वाली है. इसके अलावा इसी महीने 15 अगस्त के बाद यानी 17 या 18 अगस्त को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है. वोभी डेढ़ महीने के भीतर पीएम मोदी का दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है. इस बार रायगढ़ में पीएम मोदी की सभा होने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर पीएम मोदी सीधे छत्तीसगढ़ के नेताओं से बैठक में रिपोर्ट ले सकते है.
कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों से किया ये आग्रह
दिल्ली में बीजेपी की बैठक पर इधर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी के सांसदों को पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ की आवाज उठाने का आग्रह किया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को फिर से एक बार रद्द कर दिया गया है. सांसदों को अपत्ति दर्ज करानी चाहिए की क्यों छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को बार बार रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि छत्तीसगढ़ के हिस्से के 7 लाख से अधिक पीएम आवास योजना का मकान वेटिंग सूची में है उसे जल्द क्लियर किया जाए. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम का कैसा केंद्र में अटका है उसकी वापसी के लिए बोलना चाहिए.