देश

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

झांसी । नगर निकाय चुनाव 2023 में मतगणना में गड़बड़ी कराने की आशंका को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी ने सोमवार को मण्डलायुक्त झांसी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष मतगणना कराए जाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए 4 मई को मतदान सम्पन्न हो चुका है। दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को सम्पन्न होना है। इसके लिए चुनाव आयोग समेत पुलिस व प्रशासन पूरी ताकत लगाए हैं।

प्रथम चरण के मतदान के दौरान बुन्देलखण्ड के झांसी मंडल में भी मतदान सम्पन्न हो गया था। सोमवार को ललितपुर जिले के तालबेहट निवासी अवधेश अडजरिया ने मंडलायुक्त झांसी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए मतदान में उसके पिता एजेंट बने हुए थे। जिन्हें बेवजह रेड कार्ड देकर बाहर निकाल दिया था। जबकि उसकी और उसके परिवार की कोई भी अपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। फिर भी सत्ता के दवाब में उसके साथ प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया। वही पीड़ित ने आशंका जताते हुए बताया कि वह नगर पंचायत तालबेहट से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी है। उसे संदेह है कि मतगणना में सत्ता के दबाव में गड़बड़ी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button