मनोरंजन
गायब सनी देओल के पास है आलीशान बंगाला, महंगी-महंगी कारें
हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक सनी देओल ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में और डायलॉग दिये हैं जो आड भी काफी मशहूर हैं। उनकी फिल्म दामिनी का “तारिक पे तारिक” और “ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पर पड़ता है तो वो इंसाल उठता नहीं बल्कि उठ जाता है तो इंसान उठा नहीं,” जैसे पॉपुलर डायलॉग सदाबहार है। सनी देओल ने अपने करियर के चार दशक में शौहरत भी कमाई और लोगों के दिलों में जगह भी बनाई। कुछ समय ऐसा भी आया जब उसकी फिल्में फ्लॉप भी हुई। अभिनेता ने सिनेमा में अपने करियर के उतार-चढ़ाव को करीब से देखा है। सनी देओल के जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड स्टार की कुल संपत्ति पर:-






